शनिवार, 24 मार्च 2018

विपत्तियों से रक्षा कर (poem in hindi)

अाज मैं अापको एक कविता अौंर उसका अर्थ बताने वाला हू। जिसमे कवि विपत्तियों से रक्षा कि नही उन विपत्तियों से लडने की शक्ति मागता है इश्वर से।

विपत्तियों से रक्षा कर - यह मेरी प्रार्थना नहीं,
मै विपत्तियों से भयभीत न होऊ !
                   अपने दुख से वयथित चितत को सांत्वना देने की भीक्षा
                    नहीं माँगता,
मैं दु:खो पर विजय पाऊँ !
यदि सहायता न जुटे तो भी मेरा बल न टुटे !
           संसार से हानि हि मिले, केवल वंचना हि पाऊं
            तो भी मेरा मन उसे क्ष​ति न माने !
"मेरा त्राण कर "  यह मेरी प्रार्थना नहीं,
मेरा भार हलका करके मुझे सांत्वना न दे,
यह भार वहन करके चलता रहुुुँ !
            सुखभरे क्ष​णो मे नतमस्तक मैं तेरा मुख पहचान पाऊँ
             किंतु दु:ख -भरी रातों मे जब सारी दुनिया मेरी वंचना करे,
              तब भी मैं तेरे प्रति शंकित न होऊँ !






कविता अर्थ:-
                     कविता मे कवि ईश्वर से विपत्तियों से मुक्ति पाने की प्रार्थना न करते हुए , उन विपत्तियों से निरभिक होकर सामना करने की शक्ति माँगता है। वह जीवन की दोनो परिस्थितियों -सुख और दुख - मे समान रुप से ईश्वर से जुडे रहना चाहता है। कवि दु:खो का भार लेकर चलना चाहता है , वह उनसे मुक्ति नहीं चाहता। वह सिर्फ प्रभु से यह विनती करता है कि दु:ख मे वह प्रभु के प्रति शंकित न हो। संघर्षपुर्ण जीवन ही,  जीवन की सार्थकता है।

Related Posts:

  • tata group कि जानकारी (hindi me) अाज मैं अापको tata group अौंर। उसके मालिक के बारे मे बताने वाला हू रतन टाटा भारत के प्रमुख उद्योगपतियों मे से एक है। रतन टाटा हजारों लाखों लोगो के ल… Read More
  • google company (Motivation story) in hindi हमारे ब्लाँग Stories onlines पर अापका स्वागत है।  अाज हम पढने वाले है। google company ke bare me। गुगल की स्थापना कब हुई। गूगल की स्थापना कीसने … Read More
  • विपत्तियों से रक्षा कर (poem in hindi) अाज मैं अापको एक कविता अौंर उसका अर्थ बताने वाला हू। जिसमे कवि विपत्तियों से रक्षा कि नही उन विपत्तियों से लडने की शक्ति मागता है इश्वर से। विपत्तिय… Read More
  • Brian Acton (Motivation story) in hindi हमारे ब्लाँग Stories onlines पर अापका स्वागत है। अाज हम पढने वाले है। Brian Acton की जानकारी hindi me,।कोन है Brian Acton, क्या है इनकी प्रसिद्धि का … Read More
  • साहसी बालक (Motivation story) in hindi अाज मैं अापको एक काहानी बताने वाला । यह काहानी एक साहसी बालक की है। दक्कन के पठारी प्रदेश और विंधय पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बसा है एक छोटा- सा गाँव … Read More

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें